THE INSPIRING WAY OF SUCCESS

एलोन मस्क - प्रेणादायक कहानी ।। Elon Musk Inspiring Biography in hindi - Founder Of Tesla and SpaceX

No comments

''असंभव भी संभव होगा , जरुर  होगा,  लेकिन सोचो कैसे होगा, र किस तरह होगा ,,

 Elon Musk


दोस्तों आज हम बात करने वाले है Elon Musk की Inspiring Biography के बारे में,  एलोन मस्क Talented  और  Intellectual , Entrepreneur (उधमी) होने के साथ साथ वे  नई युवा पीढ़ी के लोगो के लिए भी एक Inspiration  हैं 

इसके साथ ही एलोन मस्क एक Software Engineer, Investor  और Rocket Scientist भी हैं

2018 के आकड़ो अनुसार एलोन मस्क की Net Worth लगभग $22.3 billion आकी हैं, और इसके साथ ही वे फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार दुनिया के  शक्तिशाली लोगो में  21वें नंबर पर आते हैं


और ये कहना गलत नहीं होगा की उनकी यह Inspiring Biography लोगो के जीवन को एक नई प्रेणा देती है और साथ ही वे Humanity (मानवता) के भले के लिए दुनिया को क्रांतिकारी रूप से बदलना चाहते हैं 

बचपन (Childhood of Elon Musk)

Elon Musk Inspiring Biography in hindi

दोस्तों एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर` में हुआ  था। एलोन मस्क के पिता पेशे से एक इंजीनियर  थे और उनकी माँ एक मॉडल थी महज जब  एलोन मस्क  9 साल के थे तब उनके माता पिता का Divorce(तलाक ) हो गया था। इसके बाद उन्होंने हाई  स्कूल तक  की पढ़ाई अपने  पिता के पास ही रहकर की 


वैसे एलोन मस्क को बचपन से ही Computer और Books पड़ने में काफी रुचि  रही थी

इसलिए उन्होंने 10 साल की उम्र में ही इतनी किताबे पढ़ली थी जो एक Graduate स्टूडेंट भी नहीं पढ़ पाता। इसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने Computer Coding सीखकर  Blaster नामक गेम बना डाला जिसे उन्होने एक ऑनलाइन कम्पनी को  500 डॉलर में बेच दिया

फिर 17  साल की उम्र में  साउथ अफ्रीका से  हाई स्कूल की पढ़ाई  पूरी करने के बाद वे  आगे की Eduction के लिए अपनी माँ के पास कनेडा चले गए। जहाँ उन्होंने  Bachelor of Science की डिग्री ली

इसके बाद 1995  में  PhD के लिए वे  California शिफ्ट हो गए। लेकिन आगे चलकर उनका रुझान कंप्यूटर और इंटरनेट में  होने कारण वे सफल व्यवसाय के रास्ते पर चल पड़े और  कुछ दिनों बाद ही उन्होंने  PhD का प्लान  Dropped Out कर  दिया

 ''मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा. बस टक्कर की वजह से नहीं,,

व्यवसाय (Career) 

Tesla Car & SpaceX  Lunching

व्यवसाय रास्ते  पर चलने के बाद आगे चलकर एलोन  मस्क ने कई कम्पनी स्थापित की जिसमे :-
  • Zip2
  • X.Com And PayPal 
  • SpaceX
  • Tesla
  • SolerCity
  • Hyperloop
  • OpenAl
  • NeuraLink
  • The Boring Company
इसके बाद 1995  में Elon Musk ने अपने भाई Kimbal के साथ मिलकर Zip2 नाम की एक कम्पनी की शुरुवात की, जिसे आगे चलकर COMPAQ नाम की एक  कम्पनी ने $307 Million  में  खरीद लियाजिसमे इनका 7% Equity था।  जिससे एलोन मस्क को $22 मिलियन तुरंत मिल गए

फिर आगे चलकर एलोन मस्क ने इन पैसो में से कुछ  $10 मिलियन का निवेश करके X.Com कम्पनी स्थापित की जो एक Online Banking कम्पनी थी आगे चलकर यह कम्पनी का CONFINITY नाम की एक कम्पनी से जुड़ गयी जिसे आज हम PayPal के नाम से जानते हैं। इस कम्पनी से एलोन  मस्क को  $165 Million का फायदा हुआ

इसके बाद एलोन मस्क का Deep Vision और Focus मानवता और   विज्ञान के क्षेत्र में  रहा । ताकि वे  विज्ञान  के क्षेत्र में अपना योगदान देकर कुछ नया कर सके और साथ ही सरकारी एजेंसिस और हुमूनिटी के लिए  क्रांतिकारी बदलाव ला सके। इसलिए Elon Musk ने काफ़ी संघर्ष के बाद Reusual Rocket बनाने वाली कम्पनी SpaceX की स्थापना की ताकि सामान्य लोगो को भी Future में  मंगल ग्रह पर ले जा सके और साथ ही Law Cost पर सरकारी एजेंसी के लिए भी काम कर सके। और अब ये कम्पनी Re-useable Rocket द्वारा Low Cost पर NASA Agency के लिए Equipment, Cargo और  Satellite को  Orbit  तक पहुँचाती हैं 

इसके साथ ही एलोन मस्क ने 2003 में Tesla Moters में भी इन्वेस्टमेंट कर दिया जो Electrical  Vichcal बनाने का  काम करती हैं। और 2008 से ही वो Tesla,Inc के CEO भी बन गए

इसके बाद एलोन  मस्क ने अपने Cousion की कम्पनी को SolerCity को फाइनेंशल मदद करके कम्पनी की शुरुवात की और  2016 में Tesla,Inc ने इस कम्पनी को अंतर्गत ले लिया

लेकिन उनकी कोशिश अभी अनेक क्षेत्रों में कुछ नया  बदलाव लाने की थी इसलिए एलोन मस्क ने फिर से अनेक फिल्ड में अपना हाथ  आजमाया और इस दौरान आगे चलकर 2015 में OpenAl और 2016 में  NuraLink  कम्पनी की स्थापना की

दोस्तों इस प्रकार के लोग कई सदियों में सिर्फ 2 या 4 ही होते हैं। जो अपने विज़न और अपनी मेहनत के बल पर दुनिया बदलने की सोच रखते है


''कुछ कर गुजरने के लिए आपको काफी प्रेरित होना होगा. अन्यथा, आप बस खुद को दुखी कर लेंगे,,

संघर्ष एंव असफलताएं (Struggle or Failure)

Elon Musk Inspiring Biography In Hindi


दोस्तों एलोन मस्क ने इतनी सफलताएं हासिल करने से पहले कई असफलताओ का सामना किया तब जाकर वे इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं  

जब वे PayPal कम्पनी में कार्यरत थे तब उन्हें CTO से आर्गुमेंट के दौरान कम्पनी के सीईओ पद  से भी बाहर कर दिया  था। 

और फिर  इसके बाद SpaceX  कम्पनी के रॉकेट लॉन्चिग  के वक्त उन्हें 3 बार असफलताएं मिली। जिस कारण  SpaceX  कम्पनी को काफी Loss हुआ लेकिन 4th अटेम्प में Successfull लॉन्चिंग होने पर उन्हें नासा एजेंसी की तरफ से  $1.5 Billion का प्रोजेक्ट मिल गया। और अब SpaceX  कम्पनी नासा के लिए भी काम कर रही  है

इसके बाद टेस्ला मोटर्स में भी, शुरुवाती समय में Manufacturing के दौरान गाडी की कॉस्ट बहुत ज्यादा आ गयी जिस कारण  गाडी को बिकने में काफी प्रोब्लेम्स Create हो गयी लेकिन 3rd अटेम्प में गाडी  Reasonable कॉस्ट में बनने के कारण, गाडी की Sell  बढ़ गयी। जिससे आगे  चलकर टैस्ला को एक अच्छा प्रॉफिट रहा। 

Elon Musk के  पास साइंस राकेट की कोई फॉर्मल डिग्री नहीं थी।लेकिन उनकी काबिलियत से पता चलता है की कोई भी आदमी इंटरनेट या बुक्स से या फिर Encyclopedia को खोलकर कुछ भी सिख सकता है


दोस्तों वे मानवता  के भले के लिए दुनिया को क्रांतिकारी रूप से बदलना चाहते हैं और  उनके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनाना, ताकि दुनिया को एक नई और सही  दिशा में ले जाया जा सके 

दोस्तों आप भी अपनी, किसी भी  प्रॉब्लम से लड़कर अपनी और अपनों की दुनिया बदल सकते हो, कोई भी मुसीबत या कोई भी प्रॉब्लम आपके जूनून और आपके  इरादों से बढ़कर नहीं हैं 

Problem सिर्फ, एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, सोल्युशन ना ढूंढ़ना। और असम्भव भी सम्भव है, बस हार्डवर्क के साथ मेहनत करते रहो सफलता जरुर मिलेगी


  •  तो Friends यह थी  Elon Musk की  Success inspiring biography.
  •  I Hope दोस्तों की आप सभी को Elon Musk के Inspiring Life से बहुत ही अनमोल सीख मिली होंगी।
  • अगर आपको Elon Musk की यह Inspiring Biography अच्छी लगी हो तो Please इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाए और सोसिअल मीडिया पर शेयर करे । धन्यवाद 
🙂🙂


No comments :

Post a Comment