जैक मा - अलीबाबा के संस्थापक की सफ़लता की कहानी।। Jack Ma - Success Story, Founder Of Alibaba Group
"कभी हार मत मानो। क्योंकि आज कठिन है, तो कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसों धूप खिलेगी,,
Jack Ma
दोस्तों यह विचार है चीन के सबसे प्रसिद्ध एंव सबसे धनी व्यक्ति Alibaba Group के Founder Jack Ma के। जिनके कहने का अर्थ है की, की किसी भी परिस्थिति में हार मत मानों, क्योंकि हो सकता है की आज कितनी भी मुश्किलें क्यों ना हो, शायद कल इससे भी मुश्किलें ज़्यादा होंगी। लेंकिन मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते रहना ही सफलता का एक सही मार्ग हैं, और कठिन परिश्रम करते रहने पर, सफ़लता एक दिन आवश्यक मिलेगी
दोस्तों यदि आप Jack Ma के Struggle के बारे में जानेंगे तो आप सोचेंगे की, कोई आदमी इतने Failure or Rejections का सामना करने के बाद भी आगे बढ़ने के बारे में कैसे सोच सकता हैं ।
दोस्तों आज हम बात करने वाले है। Alibaba Group के Founder जैक मा के बारे में, जिन्होंने छोटे से एक गाँव से निकलकर Billion Dollars की कम्पनी खड़ी की।
दोस्तों Jack Ma की कुल सम्पति अक्टूबर २०१८ के दौरान 35.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर आकि गयी है।
इसके साथ ही 2017 में, Jack Ma ने अपनी पहली कुंग फू, लघु फिल्म Gong Shou Dao के साथ अभिनय की शुरुआत भी की है।
Jack Ma Biography |
दोस्तों Jack Ma की कुल सम्पति अक्टूबर २०१८ के दौरान 35.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर आकि गयी है।
और वे एक Kind-Heart एंव Altruistic होने साथ साथ नई पीढ़ी के बिज़नेस गुरु भी माने जाते हैं ।
इसके साथ ही 2017 में, Jack Ma ने अपनी पहली कुंग फू, लघु फिल्म Gong Shou Dao के साथ अभिनय की शुरुआत भी की है।
आइए दोस्तों इस महान व्यक्ति के बारे कुछ ओर भी जानते हैं
Name : Jack Ma or Ma Yun
Born : 10 September 1964
Occupation : Founder And Chairmen Alibaba.com
Nationality : China
Born : 10 September 1964
Occupation : Founder And Chairmen Alibaba.com
Nationality : China
जैक मा बचपन (Childhood)
Childhood Of Jack Ma |
दोस्तों, जैक मा का जन्म चीन के एक छोटे गाँव में 10 September 1964 में हुआ था । जिन्होंने बचपन के ही शुरुवाती दौर में गरीबी का हर वो चेहरा देखा जिसकी कल्पना करना इतना आसान नहीं था। साथ ही अपना बचपन ग़रीबी एंव संघर्ष के साथ बिताया।
वैसे जैक मा को बचपन से ही अंग्रेजी भाषा बोलने, सिखने एंव समझने में काफी दिलचस्पी रहीं है। परन्तु चीन की प्रमुख भाषा चीनी थी। और उस समय के दौर में चीन में अंग्रेजी भाषा को सीखना, बोलना जरूरी नहीं माना जाता था।
लेकिन फिर अंग्रेजी भाषा में काफी रुचि होने के कारण Jack Ma ने, महज 13 साल की उम्र में ही अंग्रेजी बोलने की शुरुवात करदी।
लेकिन जैक मा ने अंग्रेजी बोलने एंव सिखने के लिए किसी शिक्षक या किसी इंस्टिट्यूट का सहारा नहीं लिया। बल्कि वे Tourist Guide बन गए।
हालाँकि शुरवाती दौर में अंग्रेजी भाषा बोलने और समझने में काफी परेशानी आयी। लेकिन धीरे धीरे Tourist को घुमाने एंव उनसे English में बाते करने के कारण उनका अंग्रेजी भाषा में काफी सुधर हो गया।
और जैक मा ने Tourist Guide का यह काम उन्होंने करीबन 9 साल तक किया।
वैसे Jack Ma के बचपन का नाम Ma Yun/ मा यून था। लेकिन इन विदेशी व्योक्तियों को Guide करने के कारण, आगे चलकर Jack Ma की मित्रता एक विदेशी व्यक्ति से हुयी। जिनके द्वारा ही Ma Yun/मा यून को Jack Ma नाम दिया गया।
''मैं पसंद नही किया जाना चाहता। वास्तव में , मैं सम्मानित किया जाना चाहता हूँ,,
संघर्ष (Struggle)
Struggle Of Jack Ma |
जब जैक मा 4th Class में थे तब वे दो बार और 8th क्लास में तीन बार Fail हुए, इसके साथ ही जैक मा के फैल होने का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद जब उन्होंने Graduction Entrance एग्जाम के लिए फाइट किया तब भी उन्हें कई बार असफलताएं ही मिली। जैसे तैसे कर उन्होंने अपनी पढ़ाई कम्प्लीट की ।
इसके बाद फिर उन्होंने ३०बार अलग अलग जगह Job के लिए अप्लाई किया। लेकिन तब भी उनके हात सिर्फ निराशा ही लगी।
इसके बाद जब KFC पहली बार November 1987 में, चीन में आया तो वे KFC में भी Job के लिए गए। तब KFC में कुल 24 लोगो ने आवेदन किया था लेकिन 23 लोगो का ही चयन हुआ। और इसके साथ ही सिर्फ Jack Ma को Reject कर दिया गया ।
लेकिन इतनी सारी असफलताओ के बाद भी वे रुके नहीं और लगातार अपना संघर्ष जारी रखा। किन्तु बाद में जब उनका अंग्रेजी भाषा में ज्ञान और भी अच्छा हुआ तो वे 1980 में अपने शहर के एक स्कूल टीचर की नौकरी करने लगे, और विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद करने लगे।
व्यवसाय की शुरुवात (Career)
Career Of Jack Ma |
नौकरी के कुछ साल बाद यानि की लगभग तीन से चार साल बाद उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया और अपनी खुद की कम्पनी खोलने सबसे बड़ा फैसला लिया।
इसलिए जैक मा, 1994 में Business के सिलसले में अपने दोस्त के पास अमेरिका गए। तब उन्होंने, वहाँ पहली बार Internet को जाना। उन्हें यह बात बड़ी अज़ीब एंव करामाती लगी की इंटरनेट के जरिये कितना कुछ सीखा और कितना कुछ किया जा सकता हैं।
तब उन्होंने पहली बार इंटरनेट पर Bear शब्द खोजा। लेकिन इस Bear शब्द से संबधित जानकारी अलग अलग देशों से प्राप्त हुयी सिवाय चीन के।
इसके बाद उन्होंने चीन के बारे में अन्य कई सामान्य जानकारी ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें चीन के बारे में Internet पर ना के बराबर ही जानकारी हासिल हुयी। और वो चौक गए की ऐसा क्यूँ।
लेकिन फिर Jack Ma को इंटरनेट के इस क्षेत्र में बहुत अच्छी Opportunity एंव विचार नज़र आये। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट से जुडी सभी जानकारियाँ हासिल की। ताकि अपने देश के छोटे बड़े सभी व्यापार को इंटरनेट के जरिये जोड़कर चीन के लोगो की मदद कर सके और उन्हें ऊंचाई का मुक़ाम हासिल करा सके।
जैक मा अब इंटरनेट या अन्य कई स्त्रोतों के जरिये कई जानकारिया हासिल करने लगे और इंटरनेट के माध्य्म से ही चीन के लोगों को अनेक जानकारियां उपलब्ध कराने लगे। ताकि चीन के लोगो को और भी सहायता मिल सके।
अलीबाबा कम्पनी की शुरुवात (Startup Of Alibaba Company)
''आपको आपके साथ सही लोग चाहिए होते हैं, सबसे अच्छे लोग नहीं,,
अलीबाबा कम्पनी की शुरुवात (Startup Of Alibaba Company)
Startup Of Alibaba Group |
जैक मा ने काफी संघर्ष के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर Chine Yellow Page नामक एक Website बनाई। Consept काफी अच्छा होने के बावजूद भी उन्हें Funding नहीं मिली और ना ही Financial किसी से कोई भी मदद मिली। जिसके कारण उन्हें इसे बंद करना पड़ा।
लेकिन फिर अपनी कमियों को ध्यान रखते हुए और कड़ी मेहनत के साथ Jack Ma ने अपने कुछ दोस्तों की सहायता से 21 फ़रवरी 1999 को AliBaba कम्पनी की नींव रखी।
हालाँकि इस कम्पनी के शुरुवाती दौर में काफ़ी मुश्किलें आयी। लेकिन उसके बाद कम्पनी अच्छी तरह Growth करने लगी। और इसके साथ ही जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल कम्पनी के बड़े निवेश के माध्यम से ही इस कम्पनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
और देखते ही देखते इस कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce
दोस्तों इसके साथ ही जैक मा चीन की मशहूर इ-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर एंव चैयरमेन होने के साथ-साथ चीन के सबसे आमिर व्यक्ति भी है। और साथ ही वे एशिया के दूसरे सबसे आमिर व्यक्ति भी है।
लेकिन उनके इस जीवन की रोचक एंव कामयाबी की कहानी को बहुत ही कम लोग जानते है।
दोस्तों जिस इंसान में तलब हो, कुछ नया सिखने की और कुछ नया करने की तो व्यक्ति का सफलताओ की बुलंदियों को छुना तय हैं। चाहे वो कई हज़ार बार असफल हुआ हो लेकिन एक दिन वो सफलता के शिखर पर पहुंच ही जाता हैं। और अपने सपने पुरे कर ही लेता हैं।
''युवा लोगों की मदद करो, गरीब एंव छोटे लोगों की मदद करो। क्योंकिछोटे लोग बड़े होंगे। और युवाओं के दिमाग में वो बीज होगा जो आप उनमे बोयेंगे, और जब वे बड़े होंगे, तो वे भी दुनिया बदल देंगे,,
''दूसरों की सफलता से सीखने की बजाय उनकी गलतियों से भी सीखो, क्योंकि ज्यादातर लोग जो असफल होते हैं उनकी असफलता के कारण समान होते हैं जबकि सफलता की कई वजहें मिल सकती है,,
''यदि तुमने कभी कोई कोशिश ही नहीं की तो तुमको कैसे पता चलेगा कि कोई मौका है, सिखने का ,,
''मैं खुद को खुश रखने का प्रयास करता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि अगर मैं खुश नहीं हूँ, तो मेरे सहयोगी भी खुश नहीं हैं और इसके साथ ही मेरे शेयरधारक खुश नहीं हैं और मेरे ग्राहक भी खुश नहीं हैं,,
''यदि आपने कभी कोशिश ही नहीं की, तो आप कभी जान ही नहीं पाओगे, की आपकी इस कोशिश में कोई मौका भी हैं,,
''आप खुद नहीं जानते, की आप अपने जीवन में कितना कुछ कर सकते है, एंव खुद के साथ ही, औरो को भी किसी मुकाम पर पंहुचा सकते हैं ,,
''यदि तुमने कभी कोई कोशिश ही नहीं की तो तुमको कैसे पता चलेगा कि कोई मौका है, सिखने का ,,
''मैं खुद को खुश रखने का प्रयास करता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि अगर मैं खुश नहीं हूँ, तो मेरे सहयोगी भी खुश नहीं हैं और इसके साथ ही मेरे शेयरधारक खुश नहीं हैं और मेरे ग्राहक भी खुश नहीं हैं,,
''यदि आपने कभी कोशिश ही नहीं की, तो आप कभी जान ही नहीं पाओगे, की आपकी इस कोशिश में कोई मौका भी हैं,,
''आप खुद नहीं जानते, की आप अपने जीवन में कितना कुछ कर सकते है, एंव खुद के साथ ही, औरो को भी किसी मुकाम पर पंहुचा सकते हैं ,,
- तो दोस्तों यह था Jack Ma की Success Story का सफ़र, जिसके पास खर्च ने के लिए ज़्यादा पैसे नहीं थे। फिर भी इतनी बड़ी ई - कॉमर्स कंपनी AliBaba Group को स्थापित करने में सफल हुए।
- i Hope friends की आप सभी को Jack Ma के प्रेणादायक जीवन से बहुत ही अनमोल सीख मिली होंगी।
- मैं कामना करता हूँ दोस्तों कि आप भी Jack Ma की तरह असफलताओं से लड़कर, सफलता के शिखर पर जाए। और आप भी सफलता एक नया इतिहास लिखे ।
- अगर आपको Jack Ma की यह Inspiring Success Story अच्छी लगी हो तो Please इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाए और सोसिअल मीडिया पर शेयर करे । धन्यवाद ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment